सरोजनी नगर । सरोजनी नगर इलाके की कुछ सामाजिक संस्थाओ में यूनिक इंडियन फाउंडेशन , सेवा संकल्प फाउंडेशन एवम सशक्त फाउंडेशन को निफा द्वारा आयोजित किये गए इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के कुछ संस्थाओं को चुना गया था । जिसे निफा इंटरनेशन लाइफ सेवर अवार्ड सेरेमनी विपिनखण्ड गोमतीनगर के बौद्ध शोध संस्थान द्वारा यह आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत समाजसेवा में कार्यरत सभी समाजसेवी संगठन जो रक्तदान करके लोगो का नया जीवन प्रदान करती है। ऐसी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजीपी
बिनोद कुमार सिंह व निफा संस्थान के चेयरमैन प्रीत पाल सिंह थे ।उन्होंने सभी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशक्ति पत्र देकर समानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी और कहा कि ऐसे ही समाज की सेवा करते रहे ताकि जिनको हमसे उम्मीद है उनकी सेवा होती रहे ।।इस मौके पर उपस्थित यूनिक इंडियन फाउंडेशन अध्यक्ष आयुष राठौर ने कहा कि ये अवार्ड सच्ची निष्ठा से किये गए समाजिक कार्यो का फल है। यह अवार्ड और सम्मान अपने साथ संस्था में कार्य कर रहे लोगो को समर्पित करता हूं। जो कि लगातार मेरे साथ प्रत्येक कार्यो में अपना योगदान देते रहे है,। यह सम्मान मिलने पर संस्था को एक नई ऊर्जा मिली है और अब आगे भी ज्यादा जोश और उत्साह के साथ सामाजिक कार्यो का आयोजन करके समाज मे कुछ अच्छा करने की कोशिश करते रहेंगे।।