महंगाई के विरोध में माकपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन'

Update: 2022-04-02 10:37 GMT



लखनऊ। पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम में रोज-रोज असहाय वृद्धि और बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया।

प्रदर्शन में सभा को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों की सबसे ऊंची दर पर है और पेट्रोल-डीजल, गैस की बढ़ती कीमतों के चलते आम जरूरियात के सभी सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे 80 फीसदी जनता का जीवन तबाह हो गया है जो अपनी रोजमर्रा की कमाई पर जीवन जीती है। 2014 में पेट्रोल 55 रू0 प्रति लीटर, डीजल 45रू0 प्रति लीटर रसोई 450 रूपये का था तब भाजपा सड़कों पर आंदोलन करती थी आज बीजेपी आर एस एस की जुबान बंद क्यों। कमरतोड़ महंगाई ने हम सब को अधमरा कर दिया है, दुनिया में सबसे ज्यादा तेल पर 69 फीसदी से अधिक टेक्स मोदी सरकार जनता से वसूल रही है जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे पेट्रोलियम तेल की कीमतों में 29 परसेंट की कमी हुई है। भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की चिंता है जनता की नहीं। वक्ताओं ने बढ़ती महंगाई, जमाखोरी पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

Similar News