नगराम गंगागंज जर्जर मार्ग का पुनरूद्धार न कराए जाने से आवागमन बदहाल.. नगराम खुजौली मार्ग भी बदहाल
नगराम :- नगराम गंगागंज जर्जर मार्ग का पुनरूद्धार न कराए जाने से इस सड़क पर आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों व राहगीरों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है । क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बाबत संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत किए जाने के वावजूद अब तक पुनरूद्धार नही कराया जा सका है ।कमोबेश यही हाल नगराम खुजौली मार्ग सहित इलाके की ज्यादातर सड़कों का है । पी डब्ल्यू डी खंड 2 के अवर अभियंता के अनुसार नगराम गंगा गंज मार्ग आर इ एस को हस्तांतरित हो गया है । जिसका चौड़ीकरण व निर्माण उसी विभाग द्वारा किया जाएगा । वहीं नगराम खुजौली मार्ग पर बैंडनिंग व स्टैथनिंग के लिए पिछले वित्तीय वर्ष मे स्टीमेट भेजा गया था धन स्वीकृत होते ही निर्माण शुरू कराया जाएगा । जबकि नगराम खुजौली मार्ग नेवाज खेड़ा ड्रेन की टूटी पुलिया के बाबत एन एच ए आई को पत्र प्रेषित किया गया है ।
नगराम गंगा गंज मार्ग बीते कई वर्षों से जर्जर हालत मे पड़ा हुआ है 15 किलोमीटर इस सड़क पर जगह जगह जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं आए दिन इधर से गुजरने वाले राहगीर व स्कूली बच्चे गिर कर चोटिल होते रहते हैं ।इसी तरह नगराम से खुजौली मार्ग गड्ढों मे तब्दील हो गया है फकीर खेड़ा निवासी गुड्डू सिंह मुन्ना सिंह बडक्के व लल्लू राम सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर एन एच आई के मिट्टी खनन कार्य मे लगे डंपरों की वजह से पूरी सड़क गड्ढों मे बदल कर छतिग्रस्त हो गयी है । हालात यह हो गये हैं कि सड़क मे गड्ढे हैं या गड्ढों मे सड़क यह कहना मुश्किल है । इस सड़क पर इन्ही डंपरों की वजह से नेवाज ड्रेन की पुलिया टूट कर छतिग्रस्त हो गयी है । एन एच आई द्वारा टूटी पुलिया के बगल नाला की पटरी काट कर उसमे ह्यूम पाइप डालकर वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है । स्कूली बच्चों सहित आम जन मानस को ब्लाक तहसील अस्पताल व जिला मुख्यालय आने जाने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । कमोबेश यही हाल अचली खेड़ा रेगुलेटर से नहर पटरी पर जेल रोड व वाया हरदोइया नहर रेगुलेटर से चंदीदीन का पुरवा नगराम गंगा गंज मार्ग से घोड़सारा व नगराम गंगा गंज मार्ग से बहरौली समेत अन्य मार्गों का है । जिनकी गिट्टियां उखड़ गयी हैं जिस पर फिसल कर आए दिन राहगीर गिर कर चोटिल होते रहते हैं। फोटो :- नगराम खुजौली मार्ग का टूटा पुल ।