बहराइच। जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में स्थित तरणताल में तैराकी का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर संयुक्त रूप से शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की समुचित सुरक्षा तथा तैराकी खेल का प्रचार प्रसार किया जाये जिससे जनपद बहराइच के अधिक से अधिक तैराकी खिलाड़ी लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर जीवन रक्षक राम आसरे यादव की देख-रेख में तैराकी खिलाडियों द्वारा तैराकी का प्रदर्शन भी किया गया। शुभारम्भ अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, उपक्रीडाधिकरी अभिषेक कुमार, श्रीमती अनुपमा धानुक सहित रियाज महफूज, अटल सिह, हकीक अहमद, जावेदुर्रहमान, कैलाश यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में जिला क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि तथा आये हुये प्रशासनिक अधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।