मोहनलालगंज।यूपी में पंचायती राज्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिये प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार की बजाय ट्रीपल इंजन की सरकार चलाना चाहते है,मोदी जी की इच्छा पंचायती राज व्यवस्था को ओर मजबूत करने की है,केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सीधे गरीबो को मिल रहा है....
उक्त बाते शनिवार को लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रधान ने मोहनलालगंज के ब्लू आर्चिड रिसार्ट में आयोजित जनप्रतिनिधी सवांद कार्यक्रम में कही।एमएलसी प्रत्याशी रामचन्द्र प्रधान व पूर्व राज्यमंत्री सुजय कुमार त्रिपाठी ने सवांद कार्यक्रम में मौजूद प्रधानो,बीडीसी सदस्यो,पार्षदो,जिला पंचायत सदस्यो सहित भाजपा कार्यकर्ताओ को अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया।रामचन्द्र प्रधान ने जनप्रतिनिधी से कहा आप सब वोट देकर हमें विजयी बनाये,मै विश्वास दिलाता हू पुरी ईमानदारी से आप सब की आवाज विधान परिषद् में उठाऊगां।कार्यक्रम के आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता अकुंर द्विवेदी ने जनप्रतिनिधी सवांद में आये अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया।पूर्व राज्यमंत्री सुजय कुमार त्रिपाठी ने जनप्रतिनिधियों से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने की अपील की।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिलां सयोजंक अशोक तिवारी, पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी, जिला महामंत्री राम लाल,भाजपा नेता शंशाक शेखर सिहं'सनी',वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश कुमार दीक्षित,मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,मदन मोहन मिश्रा, सहित काफी सख्या में जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।