ऑर्थाेपेडिक सर्जन डॉ. नमन कनोडिया सम्मानित

Update: 2022-06-28 07:51 GMT
ऑर्थाेपेडिक सर्जन डॉ. नमन कनोडिया सम्मानित
  • whatsapp icon


कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान समारोह आईएमए भवन परेड कानपुर में हुआ। इस अवसर पर आईएमए चौरिटेबल मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी इंडियन थिंग्स सोसायटी के सदस्यों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हुये सम्मान समारोह में शहर के प्रमुख ऑर्थाेपेडिक सर्जनों में से एक डॉ. नमन कनोडिया को उत्कृठ सेवाओं के लिये अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. नमन कनोडिया ने कहा कि उनका प्रयास मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का है, इस प्रयास को हमेशा जारी रखा जायेगा। प्रयास यही रहेगा कि मरीजों को चिकित्सा सुविधा के लिये दूसरे शहर न जाना पड़े।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी थे। आजादी के अमृत महोत्सव के सम्मान समारोह के अवसर पर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, डॉ संजय काला, श्री बलराम नरूला, डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, डॉ बृजेश शुक्ला, श्री रमेश चंद्र ,श्री उमेश चंद्र दिक्षित, डॉ ज्योति देव राय, डॉ मनीषा द्विवेदी, डॉ सारिका बाला, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Similar News