मथुरा से आ रही खबर बेचैन करने वाली

Update: 2022-12-22 03:20 GMT


बागेश्वर धाम से एक महिला ने रेलवे स्टेशन पर जब बस स्टैंड जाने के लिए टेंपो लिया उसी समय टेंपो चालाक और उस के कुछ साथियों ने महिला से छेड़खानी की।

वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने शोर मचाया तो ऑटो चालक अपने साथी के साथ फरार हो गया।

ऑटो चालक और उसके साथी के धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। उनके खिलाफ ऍफ़ .आई .आर . भी दर्ज कर लिया गया है।

Similar News