भारतीय टीम के भूतपूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में 'जन रसोई' नाम से एक भोजनालय की शुरुआत करने वाले हैं।उन्होंने बताया कि इस भोजनालय में सभी गरीब लोगों को ₹1 में दोपहर का भरपेट भोजन खिलाया जाएगा।
गौतम गंभीर ने कार्यालय में बताया कि वह गुरुवार को गांधीनगर में पहले भोजनालय की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद गणतंत्र दिवस तक अशोकनगर में भी ऐसे ही भोजनालय की शुरुआत की जाएगी।
इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि उनका हमेशा से मानना है कि धर्म, जाति, पंथ और वित्तीय हालत से परे सभी लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ भोजन करने का अधिकार है। उन्हें देखकर अफसोस होता है कि गरीब और असहाय लोग दो वक्त की रोटी के लिए भटकते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी रसोई बनाने की योजना बनाई है।
आपको बता दें कि भाजपा सांसद के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि देश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजार में शुमार गांधीनगर में खोली जाने वाली जन रसोई पूरी तरह से आधुनिक होगी। जिसमें सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ₹1 में भरपेट भोजन कराया जाएगा।
कार्यालय द्वारा दिए गए बयान के अनुसार इसमें एक साथ 100 लोगों के बैठने की योजना होगी। परंतु कोविड-19 महामारी के दौरान सिर्फ 50 लोगों को एक साथ बैठने की अनुमति दी जाएगी। दोपहर के भोजन में चावल दाल और सब्जी दी जाएगी।
कार्यालय से बताया गया कि इस परियोजना का वित्तपोषण गौतम गंभीर फाउंडेशन तथा सांसद गौतम गंभीर के निजी संसाधनों से किया जाएगा।
आपको बता दें कि गौतम गंभीर हमेशा से इस तरह की भोजनालय की शुरुआत करना चाहते थे।
नेहा शाह