168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी इंदल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद ने अपने समर्थकों के साथ माल क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया और चुनाव जिताने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने एक नुक्कड़ बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 10 आदर्श इंटर कॉलेज बनवायेगे ,और मलिहाबाद माल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने का काम करेंगे ,और एक बड़ा डिग्री कॉलेज मलिहाबाद में खुलवाएंगे मलिहाबाद क्षेत्र में दर्जनों अंबेडकर पार्क बने हुए हैं उनका सुंदरीकरण नवीनीकरण कराया जाएगा , सिंचाई के लिए हर 5 किलोमीटर पर नलकूप की व्यवस्था कराएंगे ।
शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करेगे ।
उन्होंने कहा गरीबों और मजदूरों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में रिक्त पड़ी जमीन पर नियमानुसार गरीबों को पट्टा दिलाने का काम करेंगे इसके बाद उन्होंने अपने काफिले के साथ ग्राम नत्था खेड़ा, धना खेड़ा , माल , गुम सेना , नबी पनाह , देवरी डांडा , रामनगर , बाजार गांव , शंकरपुर , दिघारा , रानीखेड़ा ,बसहरी , अटरिया , गांवों में जाकर के व्यापक जनसंपर्क करते हुए चुनाव जिताने की अपील की ।