मौसम का बदलेगा मिजाज, इन 10 राज्यों में आंधी-तूफान के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट

Update: 2024-02-04 10:40 GMT

देश का मौसम तेजी से बदल रहा है। कड़ाके की ठंड की लगभग विदाई हो चुकी है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और दिन भर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इससे पहले शनिवार की सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही। इसके बाद दिन भर मौसम साफ रहा और धूप खिली रही।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ आंधी चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी और राज्य की मध्य तथा ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी, जबकि छह फरवरी तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में सुबह बूंदाबांदी हुई। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार, गत 24 घंटे में कोलायत एवं नोखा में एक-एक मिलीमीटर और जैसलमेर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। कई अन्य इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई। इस दौरान करौली में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 5.6 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, सिरोही एवं संगरिया में 9.7 डिग्री तथा गंगानगर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बदलते मौसम के साथ राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.8 डिग्री और 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

facebook sharing button Sharetwitter sharing button Tweet

Similar News