अब 100 सरकारी स्कूल बनेंगे स्कूल ऑफ ब्रिलियंस, हाईटेक वोकेशनल लैब का भी होगा निर्माण

Update: 2024-03-05 08:17 GMT

पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पंजाब का बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने स्कूल ऑफ एमीनेंस के बाद अब स्कूल आफ ब्रिलियंस बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत 100 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को स्कूल ऑफ ब्रिलियंस में तब्दील किया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री ने 10 करोड़ रुपए का शुरुआती प्रस्ताव रखा है।

इसके अलावा विद्यार्थियों में तकनीकी हुनर पैदा करने के लिए स्कूल आफ अप्लाइड लर्निंग की घोषणा भी की है। इसके लिए भी 10 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत 40 स्कूलों में हाईटेक वोकेशनल लैब बनाई जाएगी।

इसके अलावा इस बजट में स्कूल ऑफ हैप्पीनेस की भी शुरुआत की है। इसमें तीन से 11 साल की उम्र के बच्चों में अनुकूल माहौल पैदा करने के लिए 100 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल आफ हैप्पीनेस में बदलने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए भी 10 करोड़ का उपलब्ध किया है।


Similar News