मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में देहरादून में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

Update: 2025-05-28 12:41 GMT



 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज देहरादून में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड की पहली योग नीति और कर्मचारियों, पेंशनरों व उनके आश्रितों को गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज के लिए नई व्यवस्था को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली-2017 में संशोधन को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। स्थानीय लोगों के रोजगार पर ध्यान देते हुए नियमावली में प्रावधान किए गए।

विभिन्न विभागों में पांच करोड़ तक के काम स्थानीय के माध्यम से किये जाते थे। ये सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है। उन्होंने बताया कि अटल आयुष्मान योजना और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के लिए सरकार द्वारा 75 करोड़ का ऋण दिया जाएगा, ताकि अस्पतालों की प्रतिपूर्ति की जा सके। श्री बगोली ने बताया कि देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों के लिए एम्स ऋषिकेश की तरह किसी सहयोगी संस्थाओं के माध्यम से उनके रहने और खाने की व्यवस्था सस्ती दरों पर की जाएगी। इसके लिए जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तराखंड मेगा इंडस्ट्रियल की नई नीति मंजूर की गई है। इसमें उद्योगों को चार श्रेणी में बांटा गया है। यह आगामी पांच साल के लिए होगी।

Similar News