उत्तराखंड: पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखंड में शिक्षा, पेयजल और सड़क निर्माण से जुड़ी 17 योजनाओं का शिलान्यास

Update: 2025-10-25 06:17 GMT




कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी जिले के खिर्सू विकासखंड में शिक्षा, पेयजल और सड़क निर्माण से जुड़ी 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में विद्यालयों के सौंदर्यीकरण कार्य, पेयजल टैंकों का निर्माण और संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. रावत ने कहा कि खिर्सू ब्लॉक में इन योजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और जीवन स्तर, दोनों में सुधार होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गांव-गांव तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Similar News