देश के दक्षिण राज्य केरल में निपाह वायरस के दो मामलों के संपर्क में आए 499 व्यक्कियों की पहचान की गई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, मलप्पुरम में 203, कोझिकोड में 116, पलक्कड़ में 178 और एर्नाकुलम में 2 लोग संपर्क सूची में हैं।
जानकारी के मुताबिक, मलप्पुरम की 18 वर्षीय लड़की की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। वहीं, पलक्कड़ जिले में एक 38 वर्षीय महिला का इलाज फिलहाल चल रहा है।
बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियुक्त राष्ट्रीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया दल के सदस्यों सहित केंद्रीय टीम ने उत्तरी जिलों के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। केंद्रीय दल हालात का जायजा लेकर राज्य सरकार के साथ मिलकर निवारक प्रयासों का समन्वय कर रहा है।
निपाह वायरस के प्रमुख लक्षण:
बुखार
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
थकान और कमजोरी
गला खराब (सोर थ्रोट)
उल्टी और मतली
साँस लेने में कठिनाई
चक्कर आना
निपाह वायरस से बचाव के उपाय
चमगादड़ों के कॉन्टेक्ट से बचें
फलों को अच्छी तरह धोकर खाएं
संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहें
सूअर और अन्य जानवरों से सावधानी
स्वच्छता का ध्यान रखें
डॉक्टर से संपर्क करें