मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया 18 करोड़ रुपए की लागत से बने आईटीआई का उद्घाटन

Update: 2025-12-09 14:13 GMT



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पिपरौली क्षेत्र के ग्राम नरकटहा में बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का लोकार्पण किया। इस आईटीआई का निर्माण 18 करोड़ रुपए की लागत से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से हुआ है। यह आईटीआई गोरखपुर का 11वां और पीपीपी मोड में संचालित होने वाला तीसरा राजकीय आईटीआई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे युवा राज्य है और यहां की युवा शक्ति को स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, 3D प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकों से अवगत कराया जाएगा। राज्य सरकार आईटीआई में दीर्घकालिक और अल्पकालिक योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, ताकि राज्य के युवा अपनी प्रतिभाओं को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी प्रदर्शित कर सकें।

Similar News