मुजफ्फरपुर:राजधानी एक्सप्रेस से 2,000 किलो विदेशी इलायची जब्त, कीमत 24 लाख

Update: 2025-09-02 04:53 GMT


मुजफ्फरपुर रेल पुलिस और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में राजधानी एक्सप्रेस से 2,000 किलो विदेशी इलायची की बड़ी खेप जब्त की गई है। इस खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 लाख रुपये आंकी गई है।



यह खेप असम के दीमापुर से बुक कर दिल्ली भेजी जा रही थी। यह कार्रवाई ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई, जिसका उद्देश्य ट्रेनों के जरिए हो रही अवैध तस्करी को रोकना है।



रेल पुलिस को कस्टम विभाग से गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी इलायची की खेप राजधानी एक्सप्रेस में भेजी जा रही है। जब ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची, तो टीम ने डिब्बों की तलाशी ली। दिमापुर से नई दिल्ली के लिए बुक किए गए 40 बोरों में से कुल 2,000 किलो विदेशी इलायची बरामद हुई।


इस मामले में मुजफ्फरपुर रेल थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है। जब्त इलायची को कस्टम विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Similar News