भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज एमएसएमई सम्मेलन 2025 में होंगे शामिल

Update: 2025-10-13 04:44 GMT



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में होने वाले एमएसएमई सम्मेलन 2025 में शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास के साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना है।मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रदेश की 700 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 200 करोड़ रुपये की अनुदान राशि अंतरित करेंगे। साथ ही 80 से अधिक स्टार्टअप्स को एक करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में उद्योगों को भूमि आवंटन पत्र और उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत युवाओं को ऋण वितरित किए जाएंगे।



Similar News