भोपाल- टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में शामिल होने जयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ यादव

Update: 2026-01-05 09:09 GMT



मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राजस्थान डिजीफेस्ट-टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद करने के लिए जयपुर पहुंचे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि टीआईई (द इंडस एंटरप्रेन्योर्स) ग्लोबल समिट 2026 में सहभागिता करने आज जयपुर, राजस्थान आया हूं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आईटी सहित सभी क्षेत्रों में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। विश्वास है कि यह समिट नवाचार, निवेश और उद्यमिता की नई ऊंचाइयां स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सौजन्य भेंट की।

Similar News