भाजपा ने धारा 270 और मंदिर बनने का काम किया ------ राजनाथ सिंह

Update: 2022-02-16 15:01 GMT


मलिहाबाद के तहसील मैदान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मलिहाबाद आम के लिए इस देश में ही नहीं विदेश में मशहूर है यहां पर 3 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में आम पैदा होता है। उन्होंने एक कहावत कहते हुए कहा कि दाल अरहर की खटाई आम की तोले भर की रसोई राम की। साथ ही मोहनलालगंज सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी व विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र से भाजपा से पूर्व में विधायक रही जयदेवी कौशल की चुटकी लेते हुए कहा कि जयदेवी को बोलते हुए आज पहली बार सुना है जब वह कौशल के साथ होती हैं तब वह नहीं बोलती जय देवी को अगर चुनकर सदन में भेजोगे तो आपकी बात दमदार तरीके से सदन में रखेंगी। आपको नाज होना चाहिए कि आपके सांसद बहुत मजबूत और दमदार सांसदों में तुलना होती है सच्चाई को आप समझें

। बीजेपी का चरित्र है जो कहते हैं वह करते हैं वर्ष 2019 का घोषणा पत्र देख लो जो हम कर सकते हैं वही लिखते हैं उन्होंने धारा 370 हटाने और मंदिर बनाने का काम किया है

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था तेजी से सुधारी है

उन्होंने किसानों से कहा कि क्या आप लोगों ने कभी सोचा था कि दिल्ली सरकार मुफ्त में आपके खाते में 6 हजार रुपए भेजेगी इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर 6 हजार दिल्ली सरकार व 6 हजार रुपये योगी सरकार कुल मिलाकर 12 हजार रुपये साल में किसानों के खाते में आएंगे।

भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं इसलिए बीजेपी की सरकार बनना है। विधानसभा मलिहाबाद से जयदेवी कौशल को भारी मतों से विजय बनाकर आप लोग भेजें और क्षेत्र का विकास जयदेवी कौशल कराएंगी।

Similar News