वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ 3 चोर एक बाल अपचारी गिरफ्तार

Update: 2022-02-21 13:31 GMT

 चिनहट। राजधानी की चिनहट पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसती नजर आ रही है, लगातार अपराधियों पर चल रहे अभियान में सोमवार को चिनहट पुलिस और क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र भर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लगातार वाहन चोरी कर उसके पार्ट इंजन से लेकर तमाम पार्ट खोलकर अलग-अलग वाहनों में लगाकर कूट रचित दस्तावेजीकरण करके बेचने का कार्य करते थे। और चोरी के वाहन को अलग-अलग नंबर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेच दिया करते थे। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खेवली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी निवासी जोगिंदर सिंह जोकि खरगापुर मलेसे मऊ गोमती नगर विस्तार में सिकंदर फैब्रिकेटर्स के नाम से दुकान खोलकर वहीं से गिरोह चलाने का कार्य कर रहा था।

उसका साथी सिहौरा थाना सिधौली शाहजहांपुर निवासी निशाद अली व घूंघटेर बाराबंकी निवासी लखंदर व एक बाल अपचारी को चिनहट पुलिस तथा क्राइम टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए बरामदगी में तीन चालू हालत में मोटरसाइकिल दो मोटरसाइकिल चेचिस नंबर के साथ एक स्कूटी बॉडी एक नंबर मोटरसाइकिल हैंडल कटे- मोटरसाइकिल के टुकड़े तथा पार्ट, रिंच पाना तीन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट एक इलेक्ट्रॉनक लोहा कटर मशीन कटे हुए मोटरसाइकिल के टुकड़े तथा 2150 रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए कड़ी पूछताछ के बाद बाल अपचारी को संरक्षण में लेते हुए तीनों शातिरों को जेल भेज दिया है।

Similar News