बहराइच। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुयी भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र डिहवा शेर बहादुर कैसरगंज बाजार निवासी 20 वर्षीय उज्जवल यज्ञसैनी पुत्र श्याम जी अपने साथी पवन कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी भौरी सिपहिया थाना फखरपुर के साथ किसी काम से जरवल रोड की ओर आ जा रहे थे। तभी जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरवल बसहिया पाते के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार 25 वर्षीय परवेश पुत्र इन्द्र निवासी गुलहरिया थाना हुजूरपुर व 22 वर्षीय मनोज पुत्र राम कुशल निवासी पातो पुर थाना हुजरपुर से सीधे टकरा गए।
घायलों में उज्जवल यज्ञसैनी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जरवल रोड थाने की पुलिस ने घायलों को निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मनोज व पवन की हालत गंभीर देखते हुये ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा। क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।