गणतंत्र दिवस : राज्य के 4 पुलिस अधिकारी होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 4 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन डॉ. प्रशाखा माथुर, हैड कांस्टेबल नम्बर 483 बृजेश कुमार निगम, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक सीआईडी विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय जयपुर भीमसेन शर्मा एवं सेवानिवृत्त उप निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भरतपुर प्रेम सिंह को सम्मानित किया जाएगा।