बादल फटने से किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान फंसे 413 श्रद्धालु

Update: 2025-08-06 09:31 GMT



अगस्त 06, किन्नौर(हिमाचल प्रदेश): हिमाचल प्रदेश के तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने से ट्रैक का बड़ा हिस्सा बह गया और हजारों यात्री फंस गए थे। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की 17वीं वाहिनी की टीम ने रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए अब तक 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

Similar News