जुलाई 08, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थम गया है। कल से राज्य में मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के बावजूद पिछले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश नहीं हुई। शिमला में सोमवार को दिनभर मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून में वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं, बल्कि 'मानसून ट्रफ' की वजह से बारिश होती है। 3 दिन पहले मानसून ट्रफ के दिल्ली से नॉर्थ हरियाणा की तरफ बढ़ने के संकेत मिल रहे थे। इसे देखते हुए हिमाचल में बहुत भारी बारिश के रेड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई थी।
मगर यह मानसून ट्रफ दिल्ली में ही रुक गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज और अगले दो दिन प्रदेश के अनेक स्थानों पर और 11 से 13 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।