ट्रैफिक पुलिस नहीं संभाल पाई यातायात व्यवस्था - बंद किया 50 वर्षों से अधिक पुराना स्कूटर इंडिया चौराहा

Update: 2022-03-28 15:04 GMT

 सरोजनी नगर । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूटर इंडिया चौराहा जो विगत 50 वर्षों से भी अधिक पुराना है इस चौराहे से दोनों ओर 20 =20 से अधिक ग्राम सभाएं हैं जिन से प्रतिदिन क्षेत्र के 20000 से अधिक लोगों व हजारो वाहनो का आवागमन इधर से उधर होता है। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी स्कूटर इंडिया कंपनी वर्तमान समय में बंद चल रही है लेकिन औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर अन्य छोटे-छोटे बहुत से संस्थान हैं जिनमें क्षेत्र के हजारों लोग कार्य करते हैं वह उनका आवागमन इस चौराहे को क्रास करके ही होता है। इस चौराहे पर अक्सर जाम की स्थित हो जाया करती है जिसके प्रमुख कारणों में यहां नियुक्त ट्रैफिक कर्मी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नहीं करते इसके साथ ही इस चौराहे पर लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट भी कभी कार्य नहीं करती ।


इन सब चीजों पर ध्यान न देकर बुधवार को इस चौराहे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया । इसके साथ ही सरोजनी नगर क्षेत्र की सबसे बड़ी साप्ताहिक बाजार सोमवार व शुक्रवार को गौरी बाजार में लगती है जहां क्षेत्र के 20000 से अधिक लोग खरीदारी करते हैं । इस चौराहे के बंद हो जाने से लोगों का आना जाना पूरी तरह से बाधित हो गया । इस चौराहे को बंद करा रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व गौरी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा इस चौराहे को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ तथा एनएचआई के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के क्रम में 25 मार्च को होने वाली शपथ समारोह की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूटर इंडिया चौराहे पर बिजनौर तथा पिपरसंड से आने वाले यातायात 500-500 मीटर आगे चलकर यू टर्न लेकर अपने अपने गंतव्य को जाएंगे। इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रवण कुमार सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि यह आदेश वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश है जिनके अनुपालन में यह यह कदम उठाया गया है आगे पूछने पर की क्या यह बैरियर 25 मार्च शपथ समारोह के उपरांत भी लगा रहेगा के क्रम में बताया कि यह निश्चित नहीं है कि लगा रहेगा या नहीं रहे जैसा उच्चाधिकारियों का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा ।

Similar News