दिल्ली में कोरोना के 569 एक्टिव मामले, डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से ज्यादा नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में शहर में 37 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक 14,10,005 मरीज ठीक हो चुके हैं.
सोमवार को आए आंकड़ों के बाद नए आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं. सोमवार को 36 नए मामले आए थे जो इस साल के सबसे कम मामले थे. वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 58 थी जो नए मामलों से ज्यादा थी. मौत का आंकड़ा भी सोमवार को राहत देने वाला था. सोमवार को 3 लोगों की मौत हुई थी जो मंगवार को बढ़ कर 5 हो गई. इससे पहले रविवार ही एक ऐसा दिन था जब कोई मौत नहीं हुई थी. 138 दिन बाद ऐसी स्थिति बनी थी जब कोरोना से किसी मरीज की जान न गई हो.