सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरु गांव मे श्मशान की जमीन जो पूर्व में अभिलेखों में श्मशान में दर्ज थी वर्तमान समय में यह नगर निगम में दर्ज है । इस जमीन पर बराती खेड़ा निवासी राजराम लोधी पुत्र मेहिलाल अवैध निर्माण करा रहे थे जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों ने बिरोध किया जिस पर निर्माण कार्य को रुकवाया गया ।
ग्रामीणों ने बताया इससे पहले भी यह लोग जमीन पर कब्जे का प्रयास कर चुके है । आज ग्रामीणों के मना करने पर आज मौखिक समझौता हुआ है । हुए समझौते के अनुसार जमीन की पहले पैमाइश होगी उसके बाद मे निर्माण कार्य कराया जाएगा ।
इसके साथ ही राजराम ने बताया ग्राम सभा की बेशकीमती सरकारी भूमि पर गहरी के ही निवासी पर संतराम लोधी पुत्र निहाल, चद्रपाल लोधी पुत्र उदय राज लोधी निवासी गहरु गांव मे नगर निगम की कीमती पाच विस्वा जमीन पर सरसों बोकर पिछले दो साल से अवैध कब्जा कर रहे है |
आज राजराम लोधी पुत्र मिहीलाल के अपने मकान का निर्माण शुरू करने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों के.विरोध करने पर निर्माण कार्य रोका गया।