रुपईडीहा/बहराइच। महिलाओं व नाबालिग किशोरियों की आबरू की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा संशोधित किया गया कानून महिलाओं व किशोरियों की लाज बचाने में खरा नहीं उतर पा रहा है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के रंजीतबोझा गांव से पिछले 3 फरवरी को देर शाम भगाई गई नाबालिग किशोरी को एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक रुपैड़िहा पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीतबोझा गांव निवासिनी पीड़िता वारसुन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच को भेजे गये प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है। कि उनकी नाबालिक लड़की 3 फरवरी को परिवार वालों के साथ घर में मौजूद थी। रात लगभग रात 8:00 बजे अधिक बारिश होने के कारण परिवार के लोग एक साथ बैठे थे कुछ देर बाद देखा कि उनकी नाबालिग पुत्री गायब है। काफी तलाश की गयी लेकिन कहीं पता नही चल सका जब घर के अलमारी का ताला खुला दिखा उसे खोलकर देखा गया तो 4300 सौ रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवर भी गायब थे।
घरवाले व आस-पास लोगों ने लड़की को भगाने वाले लड़के के पिता व उसके बड़े भाई को घर के सामने से कई बार आते जाते देखा गया। किशोरी को भगाने वाला अमित कुमार आस पास वहीं कहीं छिपा हुआ था। और चार पहिया गाड़ी गांव के पास खड़ी थी।
उसी गाडी में उक्त नाबालिग लड़की को बैठा कर कही भगा ले गये। पीड़िता ने आरोपी अमित कुमार व उसके पिता व उसके बड़े भाई को नामजद किया। परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस इन आरोपियों व नाबालिग किशोरी को बरामद नहीं कर पायी है।
इससे पहले भी अमित कुमार माह दिसंबर 21 को इसी नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। इस संबंध मे रुपईडीहा पुलिस को पिता ने भी स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। थाने का काफी चक्कर लगाने के बाद पुलिस ने 1 जनवरी 22 को आरोपी अमित कुमार व नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण के बाद अदालत में पेश कर दिया। परंतु अभियुक्त अमित कुमार को नेपाल में भगा दिया। पुलिस की इस कार्यशैली से किशोरी के पीड़ित पिता को काफी ठेस पहुंची थी।
इसी बीच नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुपईडीहा थाना का दौरा किया। एसपी साहब पीड़ित पिता के लड़के के मोबाइल नंबर पर फोन करवाया कि आप लोग थाने आ जाईये। परिजन थाने पहुंचे तो वहां एसपी साहब ने परिजनों से पूछा कि तुम्हारे लड़की वाले मामले में क्या हुआ।
पीड़ित के कथनानुसार बताया गया कि हम लोगों ने बताया कि साहब मेरी नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले आरोपी लड़के पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जब कि आरोपी अमित कुमार बाहर घूम घूम कर तरह तरह जानमाल की धमकियां दे रहा है। इस पर एसपी साहब ने प्रभारी निरीक्षक कड़ी फटकार लगाते हुए स्थानीय पुलिस को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा। पिछले मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण उसका मनोबल इतना बढ़ गया कि दोबारा भाई और पिता से मिलकर नाबालिग लड़की को एक चार पहिया वाहन से अपहरण कर ले गया।
नाबालिग लड़की के पिता ने पत्रकारों को बताया कि हम लोग इस मामले में दौड़ते दौड़ते काफी परेशान हो चुके हैं। पुलिस इस संबंध में जब पत्रकारों ने हल्का इंचार्ज से बात की गई उन्होंने कहा कि पहले का मुकदमा पंजीकृत है। उसमें धाराएं बढ़ाने के लिए लिखा पढ़ी चल रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।