बिजली का पोल दरवाजे के छज्जे पर गिरने से 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत,घर में मचा कोहराम

Update: 2022-03-02 15:55 GMT


नानपारा/बहराइच। बिजली का पोल लगाते समय पोल दरवाजे के छज्जे से टकरा गया और छज्जा टूट कर गिर गया, जिससे 9 वर्षीय बालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मसूदनगर बस्थनवा में विद्युत विभाग का काम चल रहा था। पोल लगाते समय दरवाजे के पास कुछ बच्चे खड़े हुए थे उन बच्चों को लोगों ने वहां से हटा दिया लेकिन गांव के ही देवी दयाल वर्मा का 9 वर्षीय लड़का विराट वर्मा दरवाजे के नीचे पहुंच गया। बिजली का पोल लगाते समय गिर गया और दरवाजे के छज्जे से टकरा गया और छज्जा नीचे गिर गया उसी के नीचे विराट की दबकर मौत हो गई।आनन-फानन में लोगों ने मलवा हटाकर देखा तब तक उसकी सर फटने से मौत हो गई थी।परिजनों में हाहाकार मच गया रो रो कर उनका बुरा हाल हो रहा है।देवी दयाल वर्मा के केवल एक लड़का और एक लड़की ही थी। मृतक विराट घर का चिराग था। सूचना मिलने पर कोतवाली नानपारा की पुलिस मौके पर पहुंची वैधानिक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Similar News