राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे शिक्षकों के 937 पद: शिक्षा मंत्री

Update: 2025-05-28 12:27 GMT


शिमला- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि समाज के सभी वर्गों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसी के दृष्टिगत पिछले दो से अधिक वर्षों में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के हज़ारों पदों को भरा गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 937 पदों को राज्य चयन आयोग से भरा जायेगा जिसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही 1800 से अधिक जेबीटी के पदों को भी आयोग के माध्यम से शीघ्र ही भरा जायेगा। शिक्षा मंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर रोहड़ू मे मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने सीजेड मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहड़ू द्वारा आयोजित कार्यक्रम "जेनिथ" कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।

रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही निजी संस्थान भी इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं जिसके चलते वर्तमान में हिमाचल प्रदेश ऐएसएआर (asar) की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है। रोहित ठाकुर ने यह भी बताया कि कुछ ही समय में नेशनल असेसमेंट सर्वे की रिपोर्ट में भी आने वाली है जिसमे भी हिमाचल अच्छा प्रदर्शन करेगा। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्थान रोहड़ू क्षेत्र का एक बड़ा और महत्वपूर्ण सस्थान है और 10 से भी अधिक वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है।

पिछले कुछ वर्षो में इस संस्थान के काफ़ी विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है जिसमे नीट, एनडीए,और जेईई जैसी कठिन और करियर की दृष्टि से महत्वपूर्ण परीक्षाएं शामिल हैं। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर समारोह में आये हुए सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सीजेड मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में आशा अनुरूप सकारात्मक परिणाम दिये हैं और इसके लिए वह विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हैं और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देते हैं। शिक्षा मंत्री ने नशे की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं, विशेष कर स्कूली बच्चों में बढ़ते नशे के प्रभाव को रोकने के लिए हम सभी को एक जुट होकर प्रयास करना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और साथ ही हार्मोनी ऑफ़ पाईनस पुलिस बैंड और हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। शिक्षा मंत्री ने मेधावियों को पुरस्कार भी वितरित किये। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने 2 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन स्पोर्ट्स हॉस्टल के भवन के निर्माण कार्य का निरिक्षण भी किया। गौरतलब है कि इस छात्रावास में वॉलीबाल और फुटबाल का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। पूर्व में इस हॉस्टल में वॉलीबाल में 12 सीटें थी जिन्हें बढाकार 20 किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने खेलों की महत्त्व पर बल देते हुए बताया कि छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है जिसके मद्देनज़र रोहड़ू के साथ-साथ जुब्बल में छात्राओं के खेल छात्रवास में भी वॉलीबाल के अलावा अब कबड्डी और बैडमिंटन के प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिये।

इसके साथ ही उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल दीपक कालटा, सीजेड संस्थान के प्रबंध निदेशक कुंदन शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण बोर्ड सदस्य विजय चौहान, सचिव हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस जुब्बल कोटखाई बलदेव सिंटियान, अध्यक्ष रोहड़ू युवा कांग्रेस अनूप ठाकुर नगर परिषद उपाध्यक्ष रोहडू सूजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कैप्शन:

Similar News