जमीन धोखाधड़ी मामले में ED की जांच से बचने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंडरग्राउंड हो गए हैं। ED से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि सोरेन ‘लापता’ हैं और उनके सारे फोन बंद आ रहे हैं। अब तक ईडी की टीम का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। एहतियात बरतते हुए ED की टीम ने हेमंत सोरेन को लेकर एयरपोर्ट पर भी अलर्ट भेज दिया है।
दरअसल, रांची भूमि घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं, लेकिन हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए। इसी बीच सोमवार को ईडी की टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची, लेकिन वहां पर हेमंत सोरेन नहीं मिले। ईडी ने सोमवार रात को हेमंत सोरेन की बीएमडब्ल्यू को उनके दिल्ली स्थित आवास से ड्राइवर समेत अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को ईमेल कर बताया गया है कि वे पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।