धराली हादसा: CM धामी की नजर, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी

Update: 2025-08-06 04:42 GMT




उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाये हुए हैं। प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आपदा स्थल का निरीक्षण करेंगे।

इस घटना में अब तक 130 से अधिक लोगों को बचाया गया है। वहीं नौ सैन्यकर्मियों के लापता होने की आशंका है। मुख्यमंत्री ने धराली हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी शैक्षणिक और अन्य संस्थान बंद करने के निर्देश दिए है। सीएम धामी ने कहा कि घटनास्थल पर तेजी से राहत कार्य जारी है और वायु सेना की मदद भी मांगी गई है।

उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में आपदा प्रभावितों के साथ हमारी सरकार खड़ी है। सीएम धामी ने देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर धराली -उत्तरकाशी में बादल फटने से उत्पन्न हुई स्थिति की जानकारी ली एवं प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए।

वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है। धराली के आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा हाई अलर्ट पर रखने एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम ने धामी ने लोगों से मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Similar News