दिल्ली के राजघाट डिपो में पार्क होंगी HRTC बसें, दिल्ली पथ परिवहन के साथ MoU हुआ साइन

Update: 2024-02-21 07:37 GMT

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की दिल्ली जाने वाली बसें अब राजघाट डिपो में पार्क की जाएगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन एवं दिल्ली पथ परिवहन निगम के बीच में दिल्ली जाने वाली बसों की पार्किंग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। एमओयू के तहत राजघाट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एचआरटीसी की रोजाना 120 बसें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से रोजाना दिल्ली जाती है। अभी तक ये बसें पार्किंग के लिए दिल्ली बस अड्डे से लगभग 12 किलोमीटर दूर जगतपुर में चयनित दो निजी पार्किंग में खड़ी होती थी। इन पार्किंग का किराया लगभग साढ़े तीन लाख रुपए प्रतिमाह था एवं प्रत्येक बस को रोजाना 12 किलोमीटर की डैडमाईलेज पड़ती थी।

दिल्ली पथ परिवहन निगम से करार होने के बाद दिल्ली पथ परिवहन निगम को पार्किंग के लगभग 6 लाख रुपये प्रतिमाह दिल्ली पथ परिवहन निगम को देने होंगे। दिल्ली पथ परिवहन निगम का राजघाट डिपो बस अड्डे से केवल चार किलोमीटर की दूरी पर है, जिसके कारण प्रतिदिन लगभग 16 किलोमीटर प्रति बस डैडमाईलेज कम होगी। निजी पार्किग में बसें खड़ी करने पर एचआरटीसी को किराया एवं डैडमाईलेज का लगभग कुल खर्चा प्रतिमाह 20 लाख रुपये आता है। दिल्ली पथ परिवहन निगम से करार होने के बाद राजघाट पार्किग में बसें खड़ी होने पर यह खर्चा किराया एवं डैडमाईलेज का 12 लाख प्रतिमाह होगा, जिससे प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ रुपये की बचत होगी।

Similar News