यूपी STF को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में घायल हुआ माफिया छोटू सिंह

Update: 2025-08-07 04:39 GMT



यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है। प्रयागराज में बीती रात एक एनकाउंटर के दौरान कुख्यात माफिया छोटू सिंह घायल हो गया। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, प्रयागराज STF को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह, अपने एक साथी के साथ प्रयागराज की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से आने वाला है। इस इनपुट पर STF टीम ने तत्परता दिखाते हुए शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर दबिश दी।

पुलिस को देखकर छोटू सिंह ने AK-47 और पिस्टल से पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में माफिया छोटू सिंह घायल हो गया। बता दें कि छोटू सिंह जो कि झारखंड में धनबाद का रहने वाला है, हत्या के कई मामलों में वांछित है। मौके से एक AK-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और खोखे के साथ एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Similar News