मा0 प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में पुलिस बलों की ड्यूटी हेतु सम्पन्न हुआ रैण्डमाइजेशन
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा डा0 पी0 भास्कर आई0ए0एस0, मा0 प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती सिद्धार्थ मिश्रा आई0ए0एस0 एवं जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य की अध्यक्षता में पुलिस बलों की मतदान केन्द्रों/मतदान बूथों/पोलिंग पार्टी के साथ ड्यूटी हेतु रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 में सम्पन्न हुआ।
रैण्डमाइजेशन के दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी आशुतोष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।