10 हजार का इनामिया शातिर अपराधी साथी सहित गिरफ्तार

Update: 2022-01-27 15:10 GMT

जनपद लखनऊ ग्रामीण की निगोहाँ पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है,जिसके क्रम में बुधवार को आईजी सर्विलांस टीम व निगोहा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी, संयुक्त टीम ने 10हजार के ईनामी शातिर अपराधी को उसके साथी सहित निगोहां क्षेत्र के मीरानपुर गांव के पास से धर दबोचा।दबोचे गये शातिर अपराधियों के पास से दो नाजायज़ छुरे भी बरामद हुये।दोनो के विरूद्व गोवध निवारण अधिनियम के चार मुकदमें मोहनलालगंज, निगोहा,बछरावा में दर्ज थे।

निगोहाॅ थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिहं ने बताया कि बुधवार को गौवंशीय पशुओ का वध कर उनके मांस की तस्करी करने वाले 10 हजार के ईनामी शातिर अपराधी मो०आलम निवासी चमरौली थाना दरियाबाद,बाराबंकी व उसके साथी जलील उर्फ भूरा निवासी जमुनाखेड़ा,कोईथर, थाना दही चौकी उन्नाव, निगोहां थाना क्षेत्र के मीरानपुर गांव में गौवंशीय पशुओ का वध कर उनके मांस की तस्करी की फिराक में मौजूद होने की सूचना पर आईजी की सर्विलांस व पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गयी तो दोनो मौके से भगाने लगे, पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनो शातिर अपराधियों को पकड़कर जामा तलाशी ली तो दोनो के पास से गौवंशीय पशुओ के वध में प्रयुक्त होने वाले दो छूरे बरामद हुये।थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ कि गयी तो शातिर अपराधी मो०आलम ने निगोहा,मोहनलालगंज, बछरावा में गौवंशीय पशुओ के वध की चार घटनाओ को अजांम दिये जाने की बात कुबूली।थाना प्रभारी ने बताया दोनो शातिर अपराधियों के विरूद्व आर्म्स एक्ट सहित पूर्व में दर्ज गौवध निवारण अधिनियम के मुकदमो में न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया‌।

Similar News