अपर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने धनतेरस दीपावली को लेकर बाजारों में फ्लैग मार्च किया
अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने धनतेरस एवं दीपावली को देखते हुए बाजारों में रौनक बढ़ी है खरीददारों की भीड़ ज्यादा दिख रही है भीड़-भाड़ इलाके में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे स्वयं बाजारों में सड़कों पर दिख रहे हैं और फ्लैग मार्च कर रहे हैं जिससे कोई अनहोनी घटना ना घटे साथ ही थाना प्रभारियों भी कड़े निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में बाजारों में ही रहे क्योंकि धनतेरस के दिन है कोई घटना किसी थाना क्षेत्र में ना हो पाए जिसकी जिम्मेदारी स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक सड़कों पर है और लोगों को जागरूक कर रहे हैं मार्क्स भी लगाएं और दूरी भी बनाए
मेरे द्वारा इकौना,श्रावस्ती,गिलौला तथा लक्ष्मणनगर कस्बे का भ्रमण कर धनतेरस के अवसर पर कृत सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया।व्यापारियों तथा सर्राफ व्यापारियों से बात कर सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए । इसके अलावा आतिशबाजी की दुकानों को चेक किया।संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित स्थानों पर ही आतिशबाजी की दुकानें लगे। बिना अनुमति के आतिशबाजी की दुकानें न लगने पाए।