असम विधानसभा चुनाव: सुबह 9:00 बजे तक 10 फीसद से ज्यादा मतदान, अजमल भी वोट डालने पहुंचे...

Update: 2021-04-01 05:30 GMT



 देश के आज 2 राज्यों में विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान जारी है, असम के दूसरे चरण के तहत 39 सीटों पर मतदान किया जा रहा है इस दौरान ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष अजमल ने भी बूथ नंबर 21 पर अपना वोट डाला। असम के दूसरे चरण का मतदान काफी जोरों शोरों से किया जा रहा है चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक 10 फ़ीसदी मतदान हो चुका था। इसी के साथ मतदान के लिए मतदाताओं में काफी जोश नजर आ रहा है, और मतदान केंद्रों के बाहर भारी संख्या में लोग खड़े हैं।

मतदान की तेजी को देखते हुए पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा के नेता राजन गोहेन ने भी वोट डाला और उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि दूसरे चरण में भी अधिकतर सीटें भाजपा की झोली में जाएंगी और 75 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा ही सरकार बनाएगी। साथ ही मतदान केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस का बारिकी से पालन किया जा रहा है इस दौरान वोट डालने से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही, मतदान केंद्र पहुंचने पर सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स भी दिए जा रहे हैं।

 

नेहा शाह

Tags:    

Similar News