BIG BREAKING: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, बताई ये वजह
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बड़ा ऐलान किया है. ठाकुर ने ऐलान किया है कि वो आगामी विधानसभा चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पूर्व आईपीएस ने कहा है कि सीएम योगी के कार्यलय में तमाम ऐसे कार्य किए गए हैं, जिनका विरोध करने के रूप में वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
अमिताभ ठाकुर ने आगे कहा कि यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है, जिसमें वह गलत के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करेंगे. उन्हें गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में बीते 23 मार्च को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गयी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया था कि ठाकुर को उनकी सेवा के शेष कार्यकाल के लिए बनाए रखने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया. इसमें कहा गया कि "जनहित में अमिताभ ठाकुर को उनकी सेवा पूरी होने से पहले तत्काल प्रभाव से समय से पहले सेवानिवृत्ति दी जा रही है.