रामनगर बाराबंकी। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में फिर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। उक्त बातें रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने क्षेत्र के बरियारपुर बिछलखा, रानी बाजार आदि दर्जनों गांवों में जन संपर्क करते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग के लोगों को मिला है । भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता को देखकर विपक्षी दल पूरी तरह हताश और निराश हैं । उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहां कि सरकार ने गरीबों को आवास देने के साथ-साथ मुक्त राशन देने का काम किया।
प्रदेश में जितने विकास के कार्य इस 5 वर्ष में हुए वह गैर भाजपा सरकारों में कभी नहीं हुए। चुनाव से पूर्व भाजपा ने जो वादे किए थे वह सब पूरे करके दिखा दिए । ग्रामीणों से रूबरू होते हुए श्री तिवारी ने कहा कि देश और प्रदेश की तरक्की के लिए पुनः कमल खिलाना जरूरी है जब कमल खिलेगा तभी देश और प्रदेश खिलेगा। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी के साथ प्रधान इब्राहिमपुर उमेश मिश्रा पूर्व प्रधान बरियारपुर अंबरीश चतुर्वेदी कल्लू सिंह विशाल सिंह नीरज सिंह मोनू सिंह राघवेंद्र सिंह सहित तमाम प्रधान बीडीसी उपस्थित थे।