BREAKING NEWS: कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव में खिला कमल

Update: 2020-12-22 12:45 GMT

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को एक तरफ रख कर जनता लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जुड़ी और आज उसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं 280 सीटों में से 239 सीटों का जो रुझान आया है उसमें गुपकार को 96 पर और भारतीय जनता पार्टी को 56 पर बढ़त मिल रही है 64 सीटों पर अन्य आगे हैं इस तरह से कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर घाटी में कमल को खिलाकर ही दम लिया आज यह साबित हो गया है कि उपकार को भी नकारा नहीं जा सकता पर भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से कश्मीर में अपना लोकतंत्र का कमल खिलाया है जिस तरह घाटी में बड़ी संख्या में निर्दलीय जीत कर आ रहे हैं वह एक नया इतिहास ही लिखा जा रहा है और आने वाले समय में जैसे-जैसे कश्मीर में शांति स्थापित होती जाएगी वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी का कद भी और बढ़ता चला जाएगा


Similar News