व्यवसायी समाजसेवी ने गरीबों व असाहयों के बीच किया रजाई का वितरण

Update: 2022-01-07 12:28 GMT

बाबागंज/बहराइच। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कस्बा बाबागंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी अकील अहमद उर्फ नन्हें कुर्रेशी द्वारा रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रजाई वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शकील अहमद कुर्रेशी प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्स समाज सेवा समिति तथा विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार रावेंद्र शर्मा, रुद्र प्रताप मिश्रा, मो0 असरार, राज कुमार शर्मा, अकील अहमद, विनोद गिरी, संतोष मिश्रा, अशोक पाठक, बनारस गिरी, कौशलेंद्र पाण्डेय आदि ने 100 जरूरत मन्द गरीब एवं असहाय के बीच रजाई का वितरण किया गया। समाजसेवी नन्हे कुर्रेशी ने बताया की वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने बताया कि कस्बा बाबागंज के व्यवसायी अकील अहमद द्वारा ठंड को देखते हुए रजाई वितरण कराया जाना मानवीय दृष्टि से काफी सराहनीय है। वरिष्ठ पत्रकार रावेंद्र शर्मा ने सभी से अपील किया कि कोरोना को देखते हुए मास्क का उपयोग करें। चूंकि देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ इलाके में नही जाएं। कार्यक्रम का संचालन रईस अहमद कुर्रेशी ने किया

इस अवसर पर विनोद गुप्ता, राम चन्द्र साहू, राजा कुर्रेशी, हारून कुर्रेशी, मोनू, लायक हुसैन, शादिक, तारिक, अकील अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Similar News