देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप नोडल रवींद्र की अध्यक्षता में आज प्रत्येक विधानसभा में कम मतदान प्रतिशत वाले 100 बूथों पर विशेष मतदाता जागरुकता कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीडीओ ने प्रत्येक विधानसभा में इन बूथों पर शनिवार के दिन चुनाव पाठशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बीएलओ, रोजगार सेवक,आंगनबाडी कार्यकत्री,आशा एवं पंचायत सहायक द्वारा डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान चला कर मतदान हेतु जागरूक किया जाए । संबंधित ग्राम सभा में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया जाये, जिसके नोडल ग्राम सचिव होंगे एवं बीएलओ, सुपरवाइजर, लेखपाल पंचायत सहायक,रोजगार सेवक आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा,चौपाल में उनका सहयोग करेंगे। मतदाताओं को मतदान एवं एथिकल वोटिंग हेतु जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदान संबंधी नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। सारणिक वितरण व्यवस्था के तहत आने वाली राशन की दुकानों पर मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगवाया जाएगा, जिससे कि वहां आने वाली जनता मतदान हेतु जागरूक हो सके।समस्त विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक, माता समिति बैठक,अभिभावक अध्यापक की बैठक के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट तथा निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता हेतु संबंधित ग्राम सभा के विभिन्न साधनों जैसे चौराहा, पंचायत भवन, विद्यालय, आदि पर एलईडी के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक नोडल स्वीप ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण ब्लाक स्तर पर खंड विकास अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित दो एआरपी करेंगे, जिसकी साप्ताहिक समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में स्वीप कोर कमेटी द्वारा किया जाएगा।
बैठक में उपजिलाधिकारी अरुण कुमार, उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, समस्त ब्लाक के बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समन्वय सामुदायिक शिक्षा, डॉ आलोक कुमार पांडेय, स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी एवं प्रत्येक ब्लाक के एआरपी शामिल रहे।