पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में केंद्रीय सुरक्षाबलों की एंट्री पर लगा बैन-बीजेपी के विधायकों की सुरक्षा कर रहे थे जवान....

Update: 2021-05-07 16:40 GMT


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को देखते हुए विधानसभा परिसर में सेंट्रल फोर्स के जवानों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा के सचिव ने इस बात पर आदेश जारी किया था। इसी के साथ बीजेपी के निर्वाचित कई विधायकों को केंद्रीय सुरक्षाबलों सुरक्षा दी गई है, जिसके साथ अब उन विधायकों के साथ विधानसभा परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बल भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

आपको बता दें कि गुरुवार को नंदीग्राम से नवनिर्वाचित बीजेपी के विधायक तथा तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शुभेंदु अधिकारी विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने पहुंचे थे, उस समय उनकी सुरक्षा में तैनात सेंट्रल फोर्स के जवानों सहित पत्रकारों और फोटो ग्राफर के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिसके मद्देनजर विधान सभा सचिवालय ने आदेश जारी करते हुए विधानसभा परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बलों के आने पर रोक लगा दी है।

इसी के साथ विधानसभा में निर्वाचित विधायकों का विधान परिषद में शपथ ग्रहण कराया जा रहा है जहां पर प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं। आपको बता दें कि इस दौरान शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवार मुकुल रॉय और निशीथ समेत अग्निमित्रा पॉल ने शपथ ले लिया है.

आज बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, बर्दवान, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर सहित बाकी विधायक शपथ ग्रहण करेंगे।

गौरतलब है कि सचिवालय के आदेशों के अनुसार इस दौरान सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों समेत पत्रकारों को भी बाहर रखा जाएगा तथा विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नेहा शाह

Tags:    

Similar News