मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

Update: 2021-11-14 16:12 GMT

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण का द्वितीय विशेष अभियान दिवस 13 नवंबर को निर्धारित तिथि में मतदेय केन्द्रों की जॉच कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने हेतु 03 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।

मतदेय स्थल संख्या - 266, 267, 368, 269, 270, 271, 272 एस०एस०बी०एल० इण्टर कालेज देवरिया का निरीक्षण अपरान्ह 3.38 बजे किया गया। निरीक्षण के समय समस्त बी०एल०ओ० अनुपस्थित पाये गये।

मतदेय स्थल संख्या - 273, 274, 275 शिशु मन्दिर, टाउन हाल के पीछे देवरिया मतदेय स्थल का निरीक्षण अपरान्ह 3.44 बजे किया गया। निरीक्षण के समय समस्त बी०एल०ओ० अनुपस्थित पाये गये। मतदेय स्थल संख्या 278, 279, 280, 281 उच्च प्राथमिक विद्यालय, जि०पं०. देवरिया मतदेय स्थल का निरीक्षण अपरान्ह 3.55 बजे किया गया। निरीक्षण के समय समस्त बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर उपस्थित मिले, जिनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News