सीएम योगी ने माउंट त्रिशूल एवलॉन्च में शहीद रजनीकांत यादव को दी श्रद्धांजलि

Update: 2021-10-04 14:09 GMT

नौसेना के ऑन ड्यूटी लेफ्टिनेन्ट कमान्डर रजनीकांत यादव की उत्तराखण्ड राज्य में एक पर्वतारोहण अभियान में हुई मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना के पर्वतारोहियों की 20 सदस्यीय टीम ने 7,120 मीटर ऊंचाई वाली त्रिशूल चोटी पर चढ़ाई के लिए एक अभियान शुरू किया था. तभी शुक्रवार सुबह ये दल एवलांच की चपेट में आ गया था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- जनपद लखनऊ निवासी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर श्री रजनीकांत यादव जी की उत्तराखंड राज्य में एक पर्वतारोहण अभियान में हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, @UPGovt द्वारा उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। ॐ शांति

सीएम योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है. उन्होंने रजनीकांत यादव के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण रजनीकांत के नाम पर करने की भी घोषणा की मुख्यमंत्री जी ने रजनीकांत यादव के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा श्री यादव के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी

Tags:    

Similar News