श्री राम राज्याभिषेक के बाद हुआ समापन

Update: 2021-11-03 14:14 GMT

क्षेत्र में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चो ने किरदार निभाया,बाल कलाकारों की रामलीला देखने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे, वहीँ राज्याभिषेक के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

निगोहां क्षेत्र के बरवलिया गांव में जय बजरँग बली रामलीला समिति द्वारा बीती 31तारिख से तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया जिसमे बाल कलाकारों ने राम,लक्षण,सीता, मेघनाद व रावण सहित अन्य किरदार निभाकर कार्यक्रम में उपस्थित जनता का मन मोह लिया। रामलीला में श्री रामजन्मोत्सव, धनुष भंग, वन गमन, सीता हरण और रावण वध सहित अन्य दृश्य दिखाए गए, कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री रामलाल वर्मा, मण्डल महामन्त्री अंजनी शुक्ल, सेक्टर संयोजन लाल बिहारी मिश्र, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित, राकेश दीक्षित, पवन दीक्षित, दुर्गेश, जय शंकर,अखिलेश बाजपेई, कामू , शिव नारायण, हरिश्चंद्र, रामशंकर , हरिशंकर, कृपा शंकर बाजपेई सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।चौदह वर्ष वनवास के बाद अयोध्या वापस आने के पश्चात श्री राम राज्याभिषेक के साथ ही बुधवार की सुबह कार्यक्रम का समापन किया गया जिसके बाद बाल कलाकारों को पुरस्कृत कर प्रसंसा भी की गयी।

Tags:    

Similar News