काँग्रेसियों ने मनायी अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जयँती

Update: 2022-01-07 12:36 GMT

बहराइच। महान क्राँतिकारी, अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जी की जयँती पर राष्ट्रीय महासचिव एवँ प्रभारी उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी सम्माननीया प्रियँका जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के प्रदेश ब्यापी आह्वान पर विधान सभा स्तरीय प्रतिग्या सम्मेलन व माँगपत्र के क्रम में आज विशेश्वरगँज के अन्तर्गत गोण्डा बहराइच मार्ग पर स्थित ब्लाक काँग्रेस कमेटी कार्यालय (निकट थाना विशेश्वरगँज )पर 287विधान सभा क्षेत्र पयागपुर का विधान सभा स्तरीय प्रतिग्या सम्मेलन जिला महासचिव एवँ विधान सभा प्रभारी दिवाकर पाण्डेय जी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे विशेश्वरगँज के अध्यक्ष भोलानथ मिश्र हुजूरपुर ब्लाक अध्यक्ष स्वदेश कुमार सिंह रैकवार एडवोकेट पयागपुर के श्याम बिहारी वैश्य, तथा सम्मेलन के पर्यवेक्षक सतीश कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियोँ ने सँयुक्त रुप से भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अभूतपूर्व योगदान दिया। उक्त अवसर पर काँग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि सहारा इण्डिया एवँ पल्स कंपनियों के द्वारा आम जन के निवेश करोडोँ रुपयों की वापसी न करके पूरे देश व समाज के लोगों में ब्यापक रुप से जनाक्रोश तथा असँतोष फैलाने का कुकृत्य किया है, जिसको काँग्रेस पार्टी ने अत्यंत गंभीरता से लेकर जनहित में सँघर्ष छेडकर निबेशकोँ के पैसो की वापसी न करने वाली उपरोक्त कंपनियों एवं शासन प्रशासन की कुँभकर्णी नींद तोड़ने के लिए लोगों से लामबंद होने की पुरजोर अपील की है। उन्होने अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जी को नमन करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालकर वर्तमान युवाओँ से अपील की कि "सिल न जाए फिर कहीं यारों जुबाँ सच्चाई की,

हर रग रग में इँकलाबी जोश समाना चाहिए। उन्होने प्रियँका गाँधी जी के दिशानिर्देश पर नारी प्रतिग्या पत्र पर कहा कि जहाँ सम्पूर्ण कर्जमाफी ,वृद्धा, विधवा, विकलाँगो के पेंशन को दुगुना, दस लाख का मुफ्त इलाज, विजली बिल हाफ आदि से आमजनता मे क्या के लिए खासा उत्साह है वहीं महिलाओं को मुफ्त यात्रा तथा स्मार्ट फोन एवं स्कूटी, साल मे तीन गैस सिलेंडर, आँगनबाड़ी कार्यकत्रियोँ वआशाबहुओँ को दस हजार प्रति माह मानदेय, चालीस प्रतिशत आरक्षण आदि प्रतिग्याओँ पर नारी शक्ति काँग्रेस परचम लहराने के लिए तैयार हैँ।

विधान सभा प्रभारी दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जहाँ देश व समाज मे किसानों ने अपने अधिकारोँ को लेकर एकजुट हुए हैं वहीं प्रियंका गांधी जी के राष्ट्रब्यापी नारे लडकी हूं लड सकती हूं के साथ वीराँगनाओ ने अपने अधिकारों को लेकर काँग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए ठान लिया है ,सम्मेलन के दौरान महिला नेत्री निशि द्विवेदी ने प्रदेश में वीराँगनाओ के नाम से पचहत्तर दक्षता विद्यालय खोले जाने जैसी प्रतिग्या को दोहराया। ऋषभ तिवारी जी ने २५००मे' धान व गेहूँ एवं चार सौ मे गन्ना मूल्य देने तथा बीस लाख बेरोजगारोँ को रोजगार, एवं सँविदाकर्मियों और ठेका कर्मचारियों के नियमितीकरण, तथा कोरोना की आर्थिक मार को दूर करते हुए पच्चीस हजार अनुदान दिए जाने लिए व कोरोना महामारी काल का सम्पूर्ण बकाया साफ करते जैसी प्रियंका जी की प्रतिग्याओँ पर चर्चा की। सम्मेलन के बाद महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित माँगपत्र जिलाधिकारी बहराइघ के माध्यम से भेजा गया। सम्मेलन में सुनील उपाध्याय नीरज पाण्डेय उर्फ छोटेलाल ,नरेन्द्र शास्त्री बलराम पाठक आलोक द्विवेदी पँकज सिंह जहाँगीर बेग अँकित मिश्र दुर्गेश सिंह नसीम इदरीशी सुनीता तिवारी साबरा बेगम पुष्पा गौतम शाहिद खान अनुज मिश्रा राजू मुस्तफा दिलीप कुमार तिवारी बैजनाथ चौधरी बबलू राव सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Similar News