राष्ट्रीय महासचिव एवँ प्रभारी उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी सम्माननीया प्रियँका गाँधी जी के दिशानिर्देश पर चल रहे विधान सभा स्तरीय पदयात्रा के तहत जनजागरण अभियान के क्रम में आज गाँधी घाट पर स्थापित गाँधी जी की समाधि स्थल पर ध्वजारोहण व माल्यार्पण करके सामूहिक रुप सलामी देकर भकला चौराहा कैसरगँज से पदयात्रा निकालकर काँग्रेस भवन मदरहा मे किसान चौपाल लगाकर लोगों को काँग्रेस पार्टी द्वारा जारी प्रतिग्या पत्र का वितरण करके जागरुक किया गया। तत्पश्चात सिदरखा नकौडा इटहुआ, सुय
सुतौली धुरखी, बाँसगाव होते हुए पुरैनी बाजार में नुक्कड़ सभा करके पदयात्रा समाप्त किया गया। उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि आज प्रियँका गाँधी जी की अगुवाई मे काँग्रेस पार्टी गाँव गाँव मे पहुंच गयी है और जनमानस ने पुनः काँग्रेस पार्टी को सत्तासीन करने का मन बना लिया है। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण कर्जा माफ और बिजली विल हाफ, करोना काल का समस्त बकाया साफ तथा बीस लाख बेरोजगारोँ को रोजगार और महिलाओं को मुफ्त बसयात्रा, साल मे तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने जैसे वचन पर काँग्रेस दृढसँकल्पित है। दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि आशा बहुओँ व आँगनबाड़ी कार्यकत्रियोँ को पच्चीस हजार रुपये प्रतिमाह वेतन तथा बृद्धा, विधवा, विकलांग बेसहारोँ को एक हजार प्रति माह दिया जाएगा। मेजर राना शिवम सिँह ने कहा कि किसानों को पाँच हार्स पावर फ्री विजली तथा लडकियोँ को स्मार्ट फोन एवं स्कूटी काँग्रेस सरकार बनने पर दिया जाएगा।
परवेश चौधरी ने कहा कि किसानों से 2500 रपये मे धान व गेहूँ एवं 400 मे गन्ना की खरीद होगा और कर्मचारियों की पेंशन बहाल रखने हेतु काँग्रेस पार्टी कटिबद्ध है। विश्वपाल सिंह ने कहा आजादी के धरोहरोँ की सुरक्षा एवं सम्मान बहाल रखने व देश की एकता और अखंडता कायम रखना ही काँग्रेस पार्टी की मूल पहचान है। ब्लाक अध्यक्ष कैसरगँज रमेश सिँह लाल ने बेरोजगारोँ को दस हजार बेरोजगारी भत्ता देने तथा दस लाख तक मुफ्त इलाज करने जैसी प्रतिग्या को दोहराया। इस दौरान अख्तर अली, विजय सिंह, चन्द्रशेखर तिवारी प्रेम बहादुर सिँह शबनम, शबीब शेख मोहम्मद अहमद सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।