एकमुश्त समाधान योजना कैम्प में उमड़ी भीड़-------

Update: 2021-11-30 14:40 GMT

निगोहां कस्बे में एकमुश्त समाधान योजना के तहत सेस खण्ड तृतीय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें निगोहां पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ व बकायेदारों का विद्युत बिल इस योजना के अंतर्गत जमा किया गया। वहीं 30 नवंबर से बढ़कर योजन की तिथि 15 दिसंबर कर दी गई है।

मोहनलालगंज उपखण्ड अधिकारी संजय त्रिवेदी ने बताया कि लगभग 135 उपभोक्ताओं का बिल मंगलवार को जमा कराया गया साथ ही पांच लोगों का बिल संशोधन भी किया गया और चार मीटर बदले गए। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी बकाया बिल उपभोक्ताओं को मिल रहा है। एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू कमर्शियल व नलकूप उपभोक्ताओं को लाभ मिला है जहाँ बकायादारों के बिलो मे लगा सरचार्ज यानी ब्याज 100 प्रतिशत माफ किया गया, योजना की अंतिम तिथि अभी तक 30 नवंबर थी लेकिन मंगलवार शाम को इसकी तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दी गई है, शिविर में निगोहां जेई आशुतोष सहित अन्य विद्युत् कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News